
भारत ओर साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रहीं 3 मैचो की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी ओर 202 से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करली है।
टॉप-5 बल्लेबाज

वही इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्टीव स्मिथ का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के 7 पारियों में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। जबकि दूसरे स्थान पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के 4 पारियों में 88.2 की औसत से 525 रन बना लिए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 212 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके कारण वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं।

जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के 9 पारियों में 453 रन बनाए हैं। वही इंग्लैंड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सूची में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के 10 पारियों में 441 रन बनाए।
टॉप-5 गेंदबाज

गोल्डन बॉल की रेस में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस है, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 29 विकेट लिए हैं। वही दूसरे स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड है, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में 23 विकेट लिए हैं। भारत के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में 22 विकेट लिए हैं।
दोस्तों इन बल्लेबाजों व गेंदबाजों के बारे में अपनी राय जरूर दें और रोजाना जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करें।