भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 601 का बड़ा स्कोर बनाकर पारी को घोषित कर दिया। मैच का दूसरा दिन कप्तान विराट कोहली के नाम रहा और विराट ने अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक जड़ दिया। विराट ने इस टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 254 रन बनाए। विराट के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 91 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। कोहली ने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 225 रनों साझेदारी की।

इस मैच में विराट कोहली के पास तिहरा शतक लगाने का एक बड़ा मौका था लेकिन विराट ने इस बड़े मौके को नहीं भुनाया। दरअसल, जडेजा के आउट हो जाने के बाद विराट कोहली ने तुरंत भारतीय पारी को घोषित कर दिया और 254 रन के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौट गए। विराट के पास एक बड़ा मौका था अपने क्रिकेट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ने का लेकिन विराट ने इस कीर्तिमान के आगे अपनी टीम को चुना और पारी को घोषित कर दिया।

विराट नहीं चाहते थे कि उनके तिहरे शतक की वजह से मैच का समय बर्बाद हो और विराट मैच के आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका की टीम को बल्लेबाज़ी करवा कर जल्दी विकेट हासिल करने की रणनीति बना रहे थे। इस वजह से विराट ने अपने तिहरे शतक की परवाह नहीं की और पारी को घोषित कर दिया।

विराट कोहली के इस फैसले से रविंद्र जडेजा काफी हैरान और नाखुश नजर आए। पारी घोषित करने के बाद जब विराट और जडेजा ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब जडेजा ने विराट की तरफ इशारा करते हुए तिहरा शतक पूरा न करने की वजह पूछी जिसके जवाब में विराट जडेजा की तरफ देखकर मुस्कुराने लगे। विराट की इस निस्सवार्थता ने हर किसी का दिल जीत लिया।