पाकिस्तान 2-0 से हारा T20 सीरीज, उड़ा जमकर मजाक, वायरल हुए जोक्स, हंसी न छूट जाए तो कहना

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच t20 सीरीज समाप्त हो गई है। दो मैचों की टी-20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से गंवा दिया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने 35 रन से पाकिस्तान को हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया।

इसके बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पाकिस्तान को लेकर मजेदार जोक्स वायरल हो रहे हैं। जिन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

पाकिस्तान टीम T20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ कमजोर नजर आई और दोनों टी-20 मुकाबले हार गई। दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के भनुका राजपक्षे ने 77 रन की पारी खेली। जिसके कारण को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में ही TWP सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब श्रीलंका ने पाकिस्तान को उसी के घर में T20 सीरीज हराई है।

पाकिस्तान के उमर अकमल इन दोनों टी-20 मैचों में शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस गए। इसके साथ ही उन्होंने T20 का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह तिलकरत्ने दिलशान के साथ संयुक्त रूप से T20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.