भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने 502 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में दूसरे दिन की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने 39/3 का स्कोर बना लिया था।

इस मैच में भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 371 गेंद में 215 रन की पारी खेली।

दिन का खेल खत्म होने के बाद मयंक ने इंटरव्यू में पहले मुरली कार्तिक से बात की। उन्होंने अपने दोहरे शतक पर ख़ुशी जताई।

उन्होंने बताया कि काफी लम्बे वक्त के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था, और वो अब ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। इसके बाद मयंक ने वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और जतिन सप्रू के साथ भी बातचीत की।

Hii
LikeLike