भारत छोड़ इंग्लैंड खेलने गया टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, हुआ बुरा हाल

टीम इंडिया से बाहर चल रहे टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने टीम में वापसी करने को बेताब है। पिछले साल इंग्‍लैंड व ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहने के बाद मुरली विजय को टीम से बाहर कर दिया गया था। इंग्‍लैंड व ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्‍ट में 20 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर था। इस दौरान उनका औसत भी केवल 18.80 का था। टीम से बाहर मुरली विजय अब इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

हालांकि उन्होंने जाने से पहले साफ कहा था कि फिलहाल वह टीम इंडिया में आने की नहीं सोच रहे हैं और उनका सारा ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर है। हालांकि मुरली विजय की इन उम्मीदों को काउंटी सीजन में तगड़ा झटका लगा है। मुरली विजय इस सत्र में समरसेट के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम के लिए तीन मैच खेलने वाले मुरली विजय बतौर ओपनर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की राह भी काफी मुश्किल हो गई है।

पिछले साल एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले मुरली विजय ने इस बार समरसेट के साथ जुड़ने का फैसला किया था। इस टीम के लिए मुरली विजय को तीन मैचों में हिस्सा लेना था। इन तीन मैचों में मुरली विजय का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे पांच पारियों में महज 7, 0, 0, 29 और 6 रन ही बना सके। मुरली विजय न तो टीम को अच्छी शुरुआत दे पाए और न ही कोई बड़ी पारी खेल सके। ऐसे में जबकि उन्हें काउंटी सीजन से बड़ी उम्मीदें थीं, तो उनके फ्लॉप होने से टीम इंडिया में उनकी वापसी पर भी इसका असर पड़ेगा। इसके अलावा 35 साल के विजय की उम्र भी उनके आड़े आ सकती है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.