अभी हाल ही में युवराज सिंह ने अपने जीवन को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. सबसे बड़ी बात यह रही कि युवराज ने बताया किस तरह उन्हें टीम में अनदेखा किया गया. बीमारी से लड़कर आने के बाद युवराज ने बहुत कड़ी मेहनत के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में जगह बनाई.
और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने दम पर जीता दिए. लेकिन फिर भी उन्हें किसी षड्यंत्र का शिकार होना पड़ा. इसके लिए वह थिंक टैंक को जिम्मेदार मानते हैं. युवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मेरे बाद रायडू को आजमाया गया लेकिन उनको भी क्या मिला.
और उसके बाद भी खिलाड़ी आए और चले गए. लेकिन आज तक बीसीसीआई थिंक टैंक को नंबर 4 का खिलाड़ी नहीं मिल सका. इसकी कीमतों ने विश्व कप में हार के उपलक्ष में भी चुकानी पड़ी.
बीसीसीआई ने अब इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि मैं मानता हूं कि थिंक टैंक ने युवराज को और अधिक सीरियसली नहीं लिया. जिसे आप लोग एक गलती की तरह देख सकते हैं. परंतु हमारी भी कुछ मजबूरियां रही होंगी.
दोस्तों आप इस पर क्या सोचते हैं. यदि आप बीसीसीआई की जगह होते तो क्या करते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभी भी युवराज को टीम में मौका मिलना चाहिए. क्या आप भी ऐसा ही सोचते हैं. अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.