भारत की मोहाली में धूम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खुल जाएगा जीत का खाता! देखें आंकड़ें

भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला पहला टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अब दोनों टीमें दूसरे टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच के लिए मोहाली पहुंच चुकी हैं, जहां मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। भारत और प्रोटियाज टीम के बीच हिमाचल प्रदर्शन क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया।

बहरहाल, दोनों टीमें मोहाली में होने वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान संभालेंगी। इसके बाद तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वैसे, मोहाली में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत ने यहां दो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की।

चलिए आपको मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबलों से जुड़े रोचक फैक्‍ट्स बताते हैं:

# पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर 2009 से 2016 के बीच कुल चार टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने दो और दूसरी बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने भी दो मैच जीते हैं।

# भारत ने मोहाली में दो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका जबकि 27 मार्च 2016 को ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी।

# भारत ने घर में अब तक एक बार भी दक्षिण अफ्रीका को टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में मात नहीं दी है। दोनों के बीच 2015 में धर्मशाला और कटक में मैच खेले गए और दोनों में ही प्रोटियाज टीम ने बाजी मारी थी। मोहाली के आंकड़ें को देखते हुए भारतीय टीम घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का खाता खोल सकती है।

# भारत ने जहां दोनों मुकाबले जीते, वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान ने इस जगह पर अपने दोनों मुकाबले गंवाए। उसे 2016 वर्ल्‍ड टी20 में न्‍यूजीलैंड के हाथों 22 रन जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 21 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

# आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज भारतीय कप्‍तान विराट कोहली हैं। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2016 वर्ल्‍ड टी20 में यहां 51 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी।

# युवराज सिंह एकमात्र ऑलराउंडर हैं, जिन्‍होंने एक ही टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में अर्धशतक जमाया और तीन या ज्‍यादा विकेट लिए हो। युवी ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 60 रन और तीन विकेट लेने का दोहरा उम्‍दा प्रदर्शन किया था।

# ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्‍स फॉकनर का मोहाली में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ यहां 27 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

# इस स्‍टेडियम में दो बार 80 या इससे ज्‍यादा रन की साझेदारी बल्‍लेबाजों के बीच हो चुकी है। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ 80 रन की साझेदारी की थी। इसी मैच में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने भी 80 या ज्‍यादा रन की साझेदारी की थी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.