बैन लगने के बाद पृथ्वी शॉ ने छोड़ा भारत – इंग्लैंड हुए रवाना

डोपिंग ऑफेंस के चलते 8 माह का बैन झेल रहे भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इससे उबरने के लिए इंग्लैंड चले गए हैं। डोपिंग मामले ने 19 साल के पृथ्वी शॉ को भयंकर निराशा में डुबो दिया है। उन्होंने अनजाने में एंटी अस्थाम ड्रग्स ले ली थी, जिसके लेने पर प्रतिबंध है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, युवा ओपनर इस मामले की वजह से डिप्रेशन में चले गए हैं। वह निजी खर्चे पर इंग्लैंड चले गए हैं, ताकि इस सदमे से बाहर आ सकें। पृथ्वी शॉ पर 15 नवम्बर 2019 तक प्रतिबंध लगा है। हालांकि, वह 15 सितम्बर से अभ्यास कर सकते हैं।

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अपने निलंबन को स्वीकार करते हुए टि्वटर पर लिखा था- वह मजबूती के साथ इससे बाहर आएंगे। पृथ्वी शॉ ने ट्वीट किया, ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस फैसले को स्वीकार करता हूं। मै अभी पिछले टूर्नामेंट में लगी चोट से उबर रहा हूं और इस खबर ने मुझे झकझोर दिया है। मुझे इस प्रतिबंध को सबक के तौर पर लेना होगा और उम्मीद है कि यह अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सन्देश होगा। हम खिलाड़ियों को बीमार होने पर किसी भी दवा को लेने में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।’

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.