1. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला शतक

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला शतक वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल ने बनाया था। उन्होंने साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त 117 रन की शतकीय पारी खेली थी।
2. वनडे क्रिकेट में पहली बार 300 का टीम स्कोर

वनडे क्रिकेट में पहली बार 300+ का टीम स्कोर इंग्लैंड की टीम ने बनाया था। साल 1975 के विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ निर्धारित 60 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 334 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 3 विकेट पर महज 132 रन ही बना सकी थी।
3. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने अभी तक 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 17 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
4. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा डेब्यू स्कोर

ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में 98 रनों का व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। उन्होंने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया। टी-20 डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का यह रिकॉर्ड अभी तक उन्हीं के नाम हैं।