भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे में एक बार फिर उनको क्लीन स्वीप करने में सफलता पाई है। इस दौरे के टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जमैका में हुए मैच में 257 रन से हराकर दो टेस्ट की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया है।

इस जीत के वजह से भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई है।

लेकिन भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत सेइंग्लैंड से सिर्फ तीन रेटिंग पीछे है।

टीम इंडिया का टी-20 की रैंकिंग लिस्ट में बुरा हाल है। बता दें, इस लिस्ट पर पाकिस्तान पहले स्थान पर है और वो भी मजबूत स्थिति पर है। भारत इस लिस्ट पर चौथे स्थान पर है। बता दें, 15 सितंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज शुरू हो जाएगी।