क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे विश्वपटल पर बढ़ती जा रही है. टी-20 क्रिकेट के माध्यम से यह खेल उन देशों में लोकप्रिय हो रहा है जहां पहले कभी नहीं खेला गया. लेकिन ऐसे भी कई बड़े देश हैं जो इस खेल से अभी तक दूर हैं.

इन्हीं देशों में एक नाम है चीन का. भारत का पड़ोसी देश चीन आज भी इस खेल को अपने से दूर ही रखता है. आइये जानते हैं कि आखिर क्या वजह है जो चीन के लोग इस खेल को खेलना पसंद नहीं करते हैं.
चीन में ज्यादातर ऐसे खेलों को महत्व दिया जाता है जो ओलंपिक में शामिल किए जाते हैं. जबकि क्रिकेट को आजतक ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया है. एक वजह यह भी है की क्रिकेट ब्रिटेन से शूरू हुआ है. इस खेल का महत्व उन्ही देशों में जो ब्रिटेन के अधीन रहे हैं.

वहीं चीन कभी भी ब्रिटेन के अधीन नहीं रहा है. इसके अलावा क्रिकेट को कभी भी वैश्विक खेल नहीं माना गया है. ना ही क्रिकेटर को कभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आइकन के रूप में स्वीकारा गया है. इन सब कारणों के चलते चीन इस खेल में ज्यादा रूची नहीं दिखाता है.