सचिन के 51 शतकों के रिकॉर्ड के लिए भी खतरा बन चुका है ये दिग्गज, लिस्ट आई सामने

क्रिकेट की दुनिया में जभी कोई रिकॉर्ड की बात आती है तो भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम जरूर आता है जिने किक्रेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई विश्व रिकार्ड अपने नाम की जिनमें से एक रिकॉर्ड यही भी है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक लगाएं। जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में खेले 200 मैचों की 329 पारियों में 53.79 की औसत और 54.08 की स्ट्राइक रेट से 15921 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए थे। फिलहाल सचिन तेंदुलकर के 51 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

सचिन तेंदुलकर के हर रिकॉर्ड के पीछे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले 77 मैचों की 131 पारियों में 53.76 की औसत और 57.26 की स्ट्राइक रेट से 6613 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 25 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली अगर अगले 5 सालों तक भारतीय टीम की तरफ से खेलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं राहुल द्रविड़ 36 शतक, तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर 34 शतक और चौथे स्थान पर है विराट कोहली 25 शतक।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी लिस्ट में पहले स्थान पर हैं सचिन तेंदुलकर 51 शतक, दूसरे स्थान पर जाक कालिस 45 शतक, तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग 41 शतक और चौथे स्थान पर कुमार संगकारा 38 शतक।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.