लीड्स में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड 72 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बना लिये हैं. जिससे चौथे दिन अब इंग्लैंड को जीतने के लिए 203 रनों की जरूरत है.
तीसरे दिन का स्कोरकार्ड :-
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 171/6 रनों से आगे बढ़ाया और उसे 244 रनों पर खत्म किया. इस पारी में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए मारनास लाबुशेन ने 80 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके अलावा जेम्स पैटिनसन ने भी 20 रन बनाये. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुँचने में सफल रहा.
इस तरह पहली पारी में मिली 112 रनों की लीड को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है.
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. उनके दोनों ओपनर्स 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद कप्तान जो रूट और जो डेनली ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 126 रनों साझेदारी निभाई. जिसमे डेनली 155 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए.
तो वहीँ दूसरी ओर कप्तान जो रूट ने 189 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमे रूट ने 7 चौके लगाये. इस तरह तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 72 ओवर में 156/3 रन बना लिए हैं.
जिसमे कप्तान जो रूट 75 रन और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. चौथे दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 203 रनों की और जरूरत है.
इंग्लैंड बना सकती है नया इतिहास
इंग्लैंड अगर चौथी पारी में 359 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वंक चेस कर लेती है. तो इंग्लैंड 91 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी. इंग्लैंड ने टेस्ट की चौथी पारी में पिछली बार साल 1928 में 322 रन का सफलतापूर्वक चेस किया था.
इसके अलावा इंग्लैंड चौथी पारी में इस लक्ष्य को चेस कर लेती है. तो यह इस मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा सफल चेस होगा.