भारत की टीम मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में करारी मात देने के बाद अब दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार 22 अगस्त से होगी।

इस दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से टेस्ट सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है। विराट ने टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 18 शतक लगाये हैं, जबकि बतौर कप्तान पोंटिंग ने कुल 19 शतक लगाये थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली शतकों का पोंटिंग का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट एक शतक बनाकर पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे तो वहीं दो शतकीय पारी खेलकर पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं।
बता दें कि बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 25 टेस्ट शतक लगाये थे।

विराट कोहली जिस बल्लेबाजी फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके लिए पोंटिंग के बाद ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।