भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गयी है. पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल वेस्टइंडीज़ के नाम रहा. यह मैच दोनों ही टीमो के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला है.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन के खेल में बारिश का भी खलल रहा जिसकी वजह से मात्र 68.5 ओवर का खेल ही हो सका. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और मात्र 5 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल ने 5 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा भी कुछ खास न कर सके और 2 रन पर आउट हो गए.
पुजारा के बाद कप्तान कोहली भी मात्र 9 रन ही बना सके वही दूसरी तरफ से ओपनिंग करने आये लोकेश राहुल ने अच्छी पारी खेली और मुश्किल घड़ी में 44 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली.
अजिंक्य रहाणे आज के दिन के सबसे बेतरीन बल्लेबाज साबित हुए जिन्होंने 10 चौके की मदद से 81 रन बनाए. दिन का खेल ख़त्म होने तक ऋषभ पन्त 20 रन और रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए है.

वेस्टइंडीज़ की तरफ से तेज गेंदबाज केमार रोच ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि शेनॉन गैबरियल को भी 2 विकेट मिले.