आप लोग जानते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक लगाया था.
इसके अलावा टीम की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक और पंत ने एक छोटी सी तूफानी पारी खेली थी जिसके बदौलत पहली पारी में भारतीय टीम ने पहले दिन 297 रन बनाए थे.
दूसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज को भारतीय कप्तान ने खेलने के लिए आमंत्रित किया और वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में मात्र 181 रनों पर ही सिमट गए.
आपको बता दें कि इस बीच भारतीय टीम की ओर से ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने शुरुआत में कहर ढा दिया और दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं दिग्गज स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को भी तीन विकेट मिले.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होते हुए भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. और इस समय भारतीय टीम के पास 200 रनों की बढ़त है और भारतीय टीम की ओर से इस समय हनुमा विहारी 48 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं.
आप बता दें कि भारतीय टीम की ओर से इस समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी बल्लेबाजी कर रहे हैं.