दोस्तों जैसा की आप जानते हैं कि टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है। जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-0 से भारत को जीत मिली थी। अब दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त से 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से एंटिगा के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज -A के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेला I
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया, और उनकी अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए, वहीं केएल राहुल ने 36 रन बनाए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पुजारा ने 187 गेंद में 100 रन बनाए I हालाँकि कप्तान अजिंक्य रहाणे केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए।
नंबर-5 पर उतरे रोहित शर्मा ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 115 गेंद में 68 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया I
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 रन का योगदान दिया I
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 294 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी इस समय 101 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं
