AFG ने PAK को 3 विकेट से रौंदा, बाबर आजम व वहाब रियाज का धमाल

वर्ल्ड कप 2019 का पहला अभ्यास मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 262 रन बनाकर ढेर हो गई।

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंद में 112 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 10 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। इनके अलावा शोएब मलिक ने 59 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे खतरनाक गेंदबाजी की उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इनके अलावा दवलत जादरान ने 5.5 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। राशिद खान ने 2 विकेट आफताब आलम और हामिद हसन को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में 263/7 रन का स्कोर बनाकर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया।

अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शहीदी ने 102 गेंद में 7 चौके की मदद से 74 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा हजरतुल्लाह जजई ने 28 गेंद में 49 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 34 रन और रहमत शाह ने 32 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में वहाब रियाज ने 7.4 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इमाद वसीम ने 10 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट और शादाब खान, मोहम्मद हसनैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.