साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अमला ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनो प्रारूपों से ही संन्यास की घोषणा कर दी है. हांलकी, वह टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे

अमला ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा है कि ‘मुझे जितनी शोहरत मिली उसके लिए खुदा का शुक्रिया. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ खेलना मेरे लिए फख्र की बात रही. इस दौरान मैने बहुत कुछ सीखा. कुछ नये दोस्त बनाये, माता-पिता का भी शुक्रिया. जिन की दुवाओं से में इस मुकाम तक पहुंच पाया’. अमला का मानना है की यह संन्यास के लिए सही समय है. टीम को कुछ नये खिलाड़ियों की जरूरत है.

अमला ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 124 टेस्ट में 9282 रन, 181 वनडे में 8113 और 44 मैच में 1277 रन बनाये हैं. उनके नाम टेस्ट और वनडे दोनो प्रारूपों में 55 शतक दर्ज हैं.