भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया।
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा।
दीपक चाहर ने 3 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए। इस लक्ष्य के जवाब में भारत के लिए ऋषभ पंत और कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए।
टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं।
भारत ने इस मैच को 20वें ओवर की पहली गेंद पर जीत लिया।
दीपक चाहर को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
उन्होंने 3 विकेट लिए।
इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब मिला।
अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से 3 वनडे की सीरीज खेलनी है।
पहला वनडे 8 अगस्त को खेला जाएगा।
मैच में टूटे ये 7 रिकॉर्ड
1.ऋषभ पंत ने भारतीय विकेटकीपर की तरफ सबसे बड़ी टी-20 पारी का रिकॉर्ड बनाया।
2.भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 6 टी-20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
Third party image reference
3.वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा टी-20 हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।
4.टीम इंडिया ने चौथी बार टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
5.दीपक चाहर भारत-विंडीज टी-20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बने।
6.राहुल चाहर टी-20 में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
7.दीपक चाहर एक टी-20 मैच में भारत के दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार पहले स्थान पर हैं।