INDvWI: भारत ने जीता दूसरा टी-20, इसे मिला मैन ऑफ द मैच, टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. जिसमे भारत ने बारिश प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 22 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली है. अब आखिरी टी-20 मैच 06 अगस्त को गयाना में खेला जाएगा.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 167/5 रनों का चुनौतीपूर्ण बनाए. जिसमे रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 67 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 28 रन और शिखर धवन ने 23 रन बनाए. जिससे वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला.

इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज एक समय 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे. जिसमे रोवमन पावेल ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

तभी अचानक बारिश आ गई. जिस वजह से मैच रोकना पड़ा. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं सका. इस तरह भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार आधार पर 22 रनों से मैच का विजेता घोषित कर दिया गया.

भारत के लिए क्रुणाल पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए. जबकि भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

इसे मिला मैन ऑफ द मैच :-

इस मैच में क्रुणाल पांड्या को महत्वपूर्ण 20 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

टूटे ये 5 बड़े रिकॉर्ड :-

1. टी-20 में वेस्टइंडीज की यह 57वीं हार है. इस तरह वेस्टइंडीज टी-20 में सबसे अधिक मैच हारने वाले कुल तीसरी टीम बन गई.

2. टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज पर लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली भारत पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम बन गई.

3. रोहित शर्मा ने इस मैच में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टी-20 में क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब रोहित शर्मा के नाम कुल 107 छक्के दर्ज हो चुके हैं.

4. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना 21वां टी-20 अर्धशतक लगाया. इस तरह उन्होंने टी-20 करियर में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भो अपने नाम कर लिया है. इस तरह उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया.

5. रोहित और धवन ने मिलकर आज टी-20 में अपनी 10वीं अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. इस तरह वो टी-20 में सबसे अधिक साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. उनसे आगे गुप्टिल और विलियमसन की जोड़ी है. जिसके नाम 11 अर्धशतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है.

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.