सौरव गांगुली ने कहा- हां, मैं भारतीय टीम का कोच बनना चाहता हूं, लेकिन रखी एक शर्त

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वह भविष्य में भारतीय टीम का कोच बनना चाहते हैं लेकिन मौजूदा दौर में वह भारतीय टीम का कोच बनने के लिए इच्छुक नहीं है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम के लिए नए कोच की खोज जारी है क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे के समाप्त होते ही रवि शास्त्री का कार्यकाल भी पूरा हो जाएगा।

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि वह किसी दिन भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे लेकिन अभी उनके पास कई अन्य दूसरी जिम्मेदारियां है। उन्होंने कहा कि जाहिर है मैं कोच बनने के लिए इच्छुक हूं लेकिन अभी नहीं, यह दौर निकलने दीजिए, मैं इस दौड़ में भी शामिल हो जाऊंगा।

इंडिया के कोच बनने पर क्या बोले सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। साथ ही वह आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के तौर पर भी जुड़े हैं। क्रिकेट कमेंट्री के अलावा लोकप्रिय बंगाली टेलिविजन शो की भी मेजबानी करते हैं। सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘फिलहाल मैं कई चीजों से जुड़ा हुआ हूं जिसमें आईपीएल, सीएबी और टीवी कॉमेंट्री भी शामिल हैं। मुझे इन सब से निपटने दीजिए। किसी समय मैं इसके लिए दावेदारी पेश करूंगा। जाहिर है इसमें मेरी रुचि है लेकिन अभी नहीं।’

रवि शास्त्री पर बोलने से बचे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा कि इस बार कोच पद के लिए ज्यादा बड़े नामों ने आवेदन नहीं किया है। उन्होंने कहा अगर आवेदनों को देखें तो इसमें कोई बड़ा नाम नजर नहीं आता। मैंने सुना था कि महेला जयवर्धने आवेदन करेंगे लेकिन उन्होंने ने भी इस पद के लिए आवेदन नहीं किया। हालांकि, रवि शास्त्री के कार्यकाल में पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.