भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार से अमेरिका के लॉडरहिल में होगा। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। वैसे भी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में इनके बीच हमेशा ही संघर्ष होता रहा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक हुए इंटरनेशनल टी20 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो पाएंगे कि 11 मैचों में से दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते जबकि 1 मुकाबला बेनजीता रहा। लॉडरहिल में ही 28 अगस्त 2016 को हुई दूसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा था।
पिछले तीनों मैच भारत ने जीते :
यदि इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन मैचों की बात की जाए तो वे तीनों मैच भारत ने जीते। भारत ने नवंबर 2018 में अपने घर में हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज में विंडीज का सफाया किया था। यह इन दो देशों के बीच खेली गई एकमात्र 3 टी20 मैचों की सीरीज थी। अब एक बार फिर इन दो टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। शुरुआती दो मैच 3 और 4 अगस्त को लॉडरहिल में होंगे जबकि तीसरा और अंतिम टी20 मैच 6 अगस्त को गयाना में होगा।
भारत की उम्मीदें विराट और रोहित पर :
मेहमान भारतीय टीम की उम्मीदें काफी हद तक कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा पर टिकी रहेंगी। रोहित ने इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड पांच शतक लगाए थे। वैसे रोहित वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन ही बना पाए थे, वे उस कमी को कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जमकर रन बनाते हुए दूर करना चाहेंगे। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद फैंस विराट की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में विराट जोरदार प्रदर्शन कर आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे
