अभी तक तो यह कहा ही जा रहा था कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद हैं परन्तु अब तो सामने ये दूरियां दिखने भी लगीं हैं। वेस्ट इंडीज से मुकाबले के लिए अमेरिका की टूर पर गई भारतीय टीम की अनेक तस्वीरें सामने आ चुकीं हैं लेकिन किसी भी तस्वीर में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ नहीं दिखे हैं।

जब मियामी टीम पहुंची तो विराट कोहली ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तब उस तस्वीर में कोहली नये खिलाड़ियों के साथ दिखे लेकिन उसमें रोहित शर्मा कहीं नहीं थे। मियामी से एक अन्य तस्वीर सामने आई जिसमें शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने एक ट्वीट करके देशवासियों का दिल जीता जिसमें उन्होंने कहा कि हम सिर्फ टीम के लिए ही नहीं मैदान में उतरते हैं बल्कि हम अपने देश के लिए मैदान में उतरते हैं।
यह ट्वीट विराट कोहली को परोक्ष रूप से जवाब था, जो स्वयं को टीम का सर्वेसर्वा मानते हैं। इसके बाद विराट कोहली ने फिर सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें भी रोहित शर्मा नहीं दिखे। विराट कोहली ने इस फोटो का कैप्शन लिखा हमारा स्क्वायड यानी हमारी टीम। हमारी टीम में रोहित शर्मा नहीं दिख रहे हैं। एक अन्य फोटो सामने आई है जिसमें रोहित शर्मा पंत सहित कई खिलाड़ियों के साथ हैं लेकिन उसमें कप्तान विराट कोहली नहीं है। इसका सीधा सा यह मतलब है कि यह अदावत दोनों ही तरफ से बराबर की है।