वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है जहां उसे पहला मैच 3 अगस्त को खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी बात कही है।रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि मैं सिर्फ टीम के लिए नहीं, देश के लिए भी मैदान पर उतरता हूं। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले शास्त्री ने कहा था कि टीम जिस तरह से खेलती है, उसमें कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। जिस तरह से खिलाड़ी खेलते हैं वो टीम के हित में खेलते हैं। अगर विवाद होता तो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती। कोहली-शास्त्री के इस बयां के बाद रोहित का इस तरह का जवाब यह दर्शाता है कि टीम के अंदर सब कुछ सही नहीं चल रहा है।
