वेस्टइंडीज पहुँचते ही रोहित शर्मा ने कर दिया कुछ ऐसा कि पूरा देश करने लगा सलाम


  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है जहां उसे पहला मैच 3 अगस्त को खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी बात कही है।रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि मैं सिर्फ टीम के लिए नहीं, देश के लिए भी मैदान पर उतरता हूं। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले शास्त्री ने कहा था कि टीम जिस तरह से खेलती है, उसमें कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। जिस तरह से खिलाड़ी खेलते हैं वो टीम के हित में खेलते हैं। अगर विवाद होता तो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती। कोहली-शास्त्री के इस बयां के बाद रोहित का इस तरह का जवाब यह दर्शाता है कि टीम के अंदर सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

भारत का विश्व कप 2019 में अभियान खत्म होने के बाद से ही कप्तान कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेदों की खबरें सामने आती रहीं। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने इस तरह की सभी खबरों को ‘हास्यास्पद’ और अपमानजनक’ बताते हुए नकार दिया। सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कोहली ने कहा, मेरी राय में ये सब झगड़े और विवाद की खबरें पढ़ना अजीब है।

वर्ल्ड कप में पांच शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो अपने इस फॉर्म को कैरेबियाई धरती पर भी जारी रखेंगे। टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित इस टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक शतक भी लगा चुके हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.