रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों पर खुलकर बोले विराट कोहली, देखें वीडियो

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा से मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि ‘झूठ परोसने वाले लोगों’ का खिलाड़ियों की निजी जिंदगियों को लेकर रवैया अपमानजनक है। बता दें कि भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में मतभेद की खबरें आ रही थी। मीडिया रिपोटों में दावा किया गया कि कोहली और रोहित की आपस में बन नहीं रही। अलग अलग प्रारूपों में अलग कप्तान की भी चर्चा होने लगी।

इस पूरे विवाद पर कप्तान कोहली ने कहा, ‘मैं हैरान हूं। इस तरह की खबरें सरासर बकवास हैं। मैं ऐसे कार्यक्रमों में गया जहां हमारी तारीफ हुई और यहां झूठ परोसा जा रहा है। तथ्यों की अनदेखी हो रही है और अच्छी बातों को कोई देख ही नहीं रहा। लोग मनगढंत बातें कह रहे हैं। दिमाग में ऐसी बातें डाली जा रही है मानो वे सच हों।

दरअसल, इन अटकलों को हवा तब मिली जब कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। कोहली ने कहा, ‘मैं लंबे समय से यह देख रहा हूं। निजी जिंदगी को बीच में घसीटा जा रहा है। यह एक समय के बाद अपमानजनक हो जाता है। मैं 11 साल से और रोहित 10 साल (12 साल) से खेल रहा है। यह अजीब है कि लोग बाहर से इस तरह की बातें गढ रहे हैं।’

कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों का आपसी तालमेल अच्छा नहीं होता तो टीम बढिया प्रदर्शन नहीं कर पाती। उन्होंने कहा, ‘मैंने भी बहुत कुछ सुना है। यह सब बाहर से ही सुनाई देता है। ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब होता तो हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाते ।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाब होने के लिए विश्वास जरूरी है। वनडे, टेस्ट और टी-20 में हमारी सफलता आपसी तालमेल, सम्मान और समझ के बिना संभव नहीं थी।’

उन्होंने कहा, ‘आप लोग चेंज रूम में आकर देखो कि हम कुलदीप यादव से कैसे बात करते है। सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी से कैसे मजाक करते हैं। हम वीडियो शूट करके आपको नहीं दिखा सकते। एक कप्तान के तौर पर मुझे बुरा लगता है जब झूठ परोसे जाते हैं और इस अंदाज में कि वे सच लगने लगे।’ कोहली ने इन बातों को भी खारिज किया कि इस वजह से रोहित और उनके बीच कुछ असहजता है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.