आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हुई हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच से लेकर सभी कोचिंग स्टाफों के लिए नए आवेदन पत्र मांगे हैं। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री को एक बार फिर से चुना जा सकता है। परंतु टीम इंडिया को और भी बेहतर बनाने के लिए विदेशी कोचों में जॉन राइट, ग्रेग चैपल या फिर गैरी कर्स्टन के बाद एक और बेहतरीन कोच ने इस पद के लिए आवेदन दिया है। जिसे कपिल देव की अगुवाई वाली चयन समिति भारतीय टीम का अगला कोच चुन सकती हैं।

दरअसल न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और न्यूजीलैंड के ही पूर्व खिलाड़ी माइक हेसन को टीम इंडिया का नया कोच चुना जा सकता है। हेसन पिछले 6 सालों से न्यूजीलैंड की टीम के क्रिकेट कोच थे। उनके कोच रहते हुए न्यूजीलैंड की टीम साल 2015 के विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हेसन ने पिछले साल ही न्यूजीलैंड के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

क्रिकेट नेक्स्ट से एक सूत्र ने कहा कि माइक हेसन भारत जैसी टीम के साथ काम करने के लिए काफी इच्छुक हैं। हालांकि हेसन को कोच पद का आवेदन करने के लिए बीसीसीआई के नियमों का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि नियमों के अनुसार दोहरा लाभ के पद की सुविधा के चलते हेसन की दावेदारी खत्म हो सकती हैं। वह इस समय किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं। कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए हेसन को हितों के टकराव संबंधित एक हलफनामा में दाखिल करना होगा।
