भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह को चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा था जिसके बाद आखिरकार युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल के मैचों में भी युवराज सिंह को कई बार नज़रअंदाज़ किया गया. आईपीएल में किंग्स इलेवन की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह को काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा था वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी के बावजूद युवराज सिंह को सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के साथ ही युवराज सिंह ने आईपीएल से भी अपना नाता तोड़ दिया था, जिसके बाद वो कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी-20 लीग में शामिल हो गए हैं.ग्लोबल टी-20 लीग में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल समेत कई देशों के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं. आईपीएल में जहां युवराज सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा था वहीं ग्लोबल टी-20 लीग में टोरेंटो नेशनल्स की टीम ने युवराज सिंह को कप्तान बना दिया है.