सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस क्रस्टल डीसूजा ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर हार्दिक के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे भाई जैसा कोई हार्ड इच नहीं है।’ लेकिन इसके बाद एक शख्स ने नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘कालू भाई, आप वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं चुने गए?’
इसके बाद बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने शख्स को जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि आपको इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए। हम सभी हार्दिक को पसंद करते हैं क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बल्कि आपको इस समय वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाना चाहिए।’
वहीं एक्टर के जवाब पर क्रस्टल ने लिखा, ‘आपने बिलकुल ठीक कहा। लोग काफी तुच्छ और घृणा से भरे हो गए हैं, क्योंकि वह सोचते हैं कि स्क्रीन पर बैठ कर टाइप करने से वह बच निकलेंगे। मुझे लगता है कि कई बार अज्ञानता आर्शीवाद की तरह होती है। इन लोगों के बयान उनके अच्छे प्रदर्शन में किसी तरह से बाधा नहीं बनेंगे, धन्यवाद।’