खुशखबरी: आईसीसी ने क्रिकेट में लागू किए और 2 नए नियम, कप्तानों को मिलेगी बड़ी राहत

आईसीसी ने क्रिकेट में कुछ नए नियम लागू करने की मंजूरी दे दी है। इन नियमों के लागू होने से क्रिकेट का अंदाज़ बदला हुआ नज़र आने वाला है। आईसीसी ने इन दोनों नियमों को लागू करने का फैसला लंदन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया। तो आइये आपको बताते हैं लागू हुए इन दो नए नियमों के बारे में।

1. पहला नया नियम

आईसीसी के नए नियम के अनुसार टेस्ट मैचों में अगर कोई टीम धीमी गति से ओवर डालती है। तो इसकी सजा अब पूरी टीम को मिलेगी। मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों के पॉइंट्स काटे जाएंगे। आईसीसी के पहले वाले नियम में ऐसा नहीं होता था।

पहले के नियम में ऐसा करने पर कप्तान के मैच की 50% फीस काट ली जाती थी। साथ में बाकी खिलाड़ियों की भी 10-10 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती थी, और अगर एक टीम लगातार तीन मैचों में ये गलती करती थी। तो उस टीम के कप्तान को कुछ मैचों के लिए बैन कर दिया जाता था।

2. चोटिल खिलाड़ी की जगह ले सकता है दूसरा खिलाड़ी
मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी गेंद लगने की वजह से चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह मैदान पर दूसरा खिलाड़ी ले सकता है। लेकिन ये खिलाड़ी चोटिल खिलाड़ी की तरह ही होना चाहिए। मतलब गेंदबाज की जगह गेंदबाज मैदान पर आएगा, और बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज खिलाड़ी मैदान पर आएगा।

इस नियम को लागू करने के लिए मैच रेफ्ररी की मंजूरी लेनी जरुरी होगी। ये दोनों नियम 1 अगस्त से होने वाली एशेज सीरीज के दौरान लागू हो जाएंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.