विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड को मिले करोड़ो रूपये लेकिन नहीं दी गयी ट्रॉफी


  • 30 मई से सभी की नजरें 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर टिकी थी, आखिर ऐसा क्यों न हो चार साल से जिस क्रिकेट के महायुद्ध का सबने सपना देखा था वह पूरा हो गया. 23 साल बाद आईसीसी को एक नया विश्व कप विजेता मिला. कल का मैच काफी रोमांचक था, इंग्लैंड ने भले ही विश्व कप जीता हो पर न्यूजीलैंड को हारा बोलना सही नहीं है. क्रिकेट में खेल भावनाओं से ज्यादा मायने रखता है.

विश्व कप विजेता बनने के बाद इंग्लैंड पर पैसों की बरसात

विश्व कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड ने यह खिताब जीता, इंग्लैंड के लिए यह टूर्नामेंट काफी उतार चढाव भरा रहा, पर इसके बाद भी वह टूर्नामेंट जीत गए, पर न्यूजीलैंड को भी हारा बोलना सही नहीं है.

अब बताते है आपको की 2019 विश्व कप विजेता बनने के बाद इंग्लैंड पर आईसीसी द्वारा पैसों की बारिश हुई. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जीत के साथ ही 40 लाख डॉलर यानी 28 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है.

वही फाइनल हारने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया और भारत को भी सेमीफाइनल में हारने के बाद भी हुआ फायदा

अपने सभी लीग मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंडिया अंक तालिका मे पहले और दूसरे स्थान पर थी. इन दोनों टीमों को 5.5 करोड़ रूपये का इनाम मिलेगा.

आईसीसी ने बारिश के कारण रद्द होने वाले मैचों के लिए 14 -14 लाख रूपये देने की बात कही है. ऐसे मे भारत के खाते में आए हैं 7.60 करोड़ रूपये. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लीग मे जीते है 6 मैच ऐसे मे उसके खाते मे होंगे 1.68 लाख.

वही सेमीफाइनल मे न्यूजीलैंड से हार कर भी ऑस्ट्रेलिया के खाते मे आए 5.5 करोड़ ऐसे मे पूरे टूर्नामेंट मे इनको मिलेंगे 7.18 करोड़.

विश्व कप ट्रॉफी नहीं मिला विजेता इंग्लैंड को

विश्व कप ट्रॉफी में बना ग्‍लोब सोने का बना है. बता दें कि की ऑरिजनल ट्रॉफी आईसीसी के पास ही रहती है. विजेता टीम को इसकी रेप्लिका ही दी जाती है. आईसीसी विजेता टीम को जश्न मनाने के लिए असली वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं देती है.

इस चमचमाती ट्राफी की लम्बाई 60 सेंटीमीटर होती है, और इसका वजन 11 किलो है. डिज़ाइनर पॉल मर्सडेन की गैरड एंड कंपनी इस ट्राफी को बनाते आ रहे है.

https://amzn.to/2O4b4yv

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.