टी20 वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल भी घोषित कर दिया। 20 ओवरों वाला यह वर्ल्ड कप 2020 के अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा। जिसमें टोटल 16 टीमें भाग लेगी। जिसमें से 12 टीमों को लीग स्टेज मैच खेलने का मौका मिलेगा। वैसे बेहतर टी20 रैंकिंग के कारण पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान लीग स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। वही 4 टीमें टी20 क्वालिफ़ायर्स के द्वारा लीग स्टेज में जगह बनाएगी।
वर्ल्ड कप 2011 से अबतक जीतने भी आईसीसी टूर्नामेंट हुए है, उसके लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला हुआ है। लेकिन टी20 वर्ल्डकप 2020 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच नहीं होगा, क्योंकि दोनों एक ग्रुप में नहीं है। इसकी पीछे वजह रही है, दोनों की लगातार आईसीसी टी20 रैंकिंग। पाकिस्तान नंबर 1 है तो भारत नंबर 2।
ग्रुप ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, और ग्रुप बी में भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका है।